वाराणसी: नगर निगम और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर के ऐतिहासिक मैदागिन क्षेत्र में सुंदरीकरण अभियान तेज हो गया है। रविवार रात नगर निगम द्वारा मैदागिन चौराहा से कोतवाली थाने तक की कुल 40 दुकानों को हटाया गया। पहले ही 12 दुकानदार अपनी दुकानें खाली कर चुके थे, जबकि शेष 40 दुकानों को अब प्रशासन द्वारा हटाया गया है।
प्रशासन की ओर से दुकानदारों को पहले से ही शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट होने के लिए नोटिस दिया गया था और सामान हटाने का अल्टीमेटम भी जारी किया गया था। रविवार रात नगर निगम की टीम ने इन दुकानों को हटाने की कार्रवाई पूरी की।
टाउन हॉल पटरी व्यवसायी संघ के प्रमोद जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि “नगर निगम व स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इस क्षेत्र में सौंदर्यीकरण कार्य होना है। इसी कारण यहां की कुल 52 दुकानों को हटाया जा रहा है, जिनमें से 12 दुकानें पहले ही खाली की जा चुकी थीं।”
स्थानीय दुकानदारों ने जहां विकास कार्यों को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया दी है, वहीं कुछ ने अपने रोजगार के प्रभावित होने पर चिंता जताई है। प्रशासन की ओर से यह आश्वासन दिया गया है कि प्रभावित दुकानदारों को जल्द ही वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में स्थानांतरित किया जाएगा।










