सोनभद्र: विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली बाजार में बीती रात चोरों ने एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपये के मोबाइल, चार्जर, ईयरफोन, एलईडी बल्ब और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब व्यापारी दुकान पर पहुँचा तो ताला टूटा और अंदर बिखरा सामान देखकर उसके होश उड़ गए।
जानकारी के अनुसार महुली निवासी प्रमोद कुमार पुत्र भगवानदास गुप्ता की महुली बाजार में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है। 8 नवंबर 2025 की रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। दुकान की जांच में पाया गया कि लगभग 1,50,000 रुपये मूल्य के कई मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री और नकदी चोरी हो चुकी है।
काफी आर्थिक नुकसान झेल रहे पीड़ित व्यापारी ने तत्काल थाना विंढमगंज में तहरीर देकर आरोपियों की गिरफ्तारी और चोरी हुए सामान की बरामदगी की मांग की है। उनका कहना है कि बाजार में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे व्यापारियों में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने और चोर गिरोहों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।










