वाराणसी: रेलवे प्रशासन की ओर से बुधवार को बनारस-हरदत्तपुर रेल खंड पर विशेष ‘बस रेड’ टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान के निर्देशन और सहायक वाणिज्य प्रबंधक डी.के. सिंह के नेतृत्व में संचालित हुआ।

अभियान के दौरान 15004 चौरीचौरा एक्सप्रेस, 22132 ज्ञानगंगा एक्सप्रेस, 12581 नई दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12168 बनारस-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, सहित प्रयागराज रामबाग-मऊ मेमू, मऊ-प्रयागराज मेमू, बलिया-प्रयागराज सवारी गाड़ी, और प्रयागराज-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में सघन टिकट जांच की गई।
इस विशेष जांच अभियान में कुल 200 बिना टिकट या अनियमित टिकट वाले यात्री पकड़े गए, जिनसे ₹78,540 का जुर्माना वसूला गया।अभियान टीम में मुख्य टिकट निरीक्षक विवेक बाजपेयी, एन.बी. सिंह, तथा टिकट निरीक्षक माहुरुफ खान, उमेश यादव, अमित, अरविंद सहित 14 टिकट जांचकर्मी और 8 रेलवे सुरक्षा बल के जवान शामिल रहे।
जिन 29 यात्रियों ने मौके पर जुर्माना अदा नहीं किया, उन्हें रेलवे मजिस्ट्रेट प्रशांत मिश्रा के समक्ष पेश किया गया, जहां जुर्माना चुकाने के बाद उन्हें छोड़ा गया।
इस अभियान के चलते स्टेशनों के टिकट काउंटरों पर टिकट खरीदने के लिए लंबी कतारें देखी गईं। इस पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान नियमों का पालन करें और उचित टिकट लेकर ही रेल यात्रा करें, जिससे किसी असुविधा से बचा जा सके।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।