वाराणसी: लंका थाना क्षेत्र के संत रविदास गेट से लेकर बीएचयू गेट और नरिया तक अतिक्रमण के खिलाफ आज बड़ा अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार, लंका थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
अभियान के दौरान 25 से अधिक ठेले, खोमचे, और अन्य अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए व जब्त किए गए। वहीं, बार-बार चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण करने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 8 से अधिक लोगों के विरुद्ध FIR दर्ज की जा रही है।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई क्षेत्र में सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए रखने और आम जनता को हो रही परेशानियों को देखते हुए की गई है।
एसीपी गौरव कुमार ने कहा, “बार-बार चेतावनी देने के बाद भी अतिक्रमण हटाया नहीं जा रहा था, इसलिए सख्त कदम उठाना जरूरी हो गया था। यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।”

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।