लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है। 1 सितंबर से पूरे प्रदेश में विशेष अभियान ‘हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं’ चलाया जाएगा, जो 30 सितंबर तक जारी रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है।
आधिकारिक बयान के अनुसार, यह अभियान प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी की देखरेख में जिला सड़क सुरक्षा समिति के समन्वय से संचालित होगा। अभियान के दौरान पुलिस, प्रशासन और परिवहन विभाग प्रवर्तन की जिम्मेदारी निभाएंगे।
अब पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। सरकार ने इसे “सुरक्षा का संकल्प” बताते हुए आमजन, तेल कंपनियों और पंप संचालकों से सहयोग की अपील की है।
सरकारी सूत्रों ने स्पष्ट किया कि इस बार अभियान में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। यदि किसी जिले में लापरवाही पाई गई तो वहां के अधिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।