वाराणसी: संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में युवती के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोप है कि टैबलेट वितरण कार्यक्रम के दौरान आरोपित ने युवती का हाथ पकड़कर छेड़खानी की और पुरानी फोटो वायरल करने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़िता की तहरीर पर चेतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. वहीं पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
परेड कोठी क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 14 सितंबर को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में टैबलेट वितरण कार्यक्रम के दौरान उसके पूर्व सहपाठी लालजी तिवारी ने उसका हाथ पकड़कर छेड़खानी की और धमकी दी कि अगर वह उसके साथ नहीं चली तो उसके पुराने फोटो वायरल कर देगा।









