बलिया: जनपद के थाना चितबड़ागांव क्षेत्र में एक मारपीट का मामला गंभीर रूप ले लिया है। दिनांक 27 नवंबर 2025 को आवेदिका ने थाना चितबड़ागांव में अपने पुत्र रणजीत सिंह के साथ सचिन राजभर सहित अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी थी। घायल रणजीत सिंह का इलाज पॉपुलर अस्पताल, मऊ में चल रहा था।
हालांकि, इलाज के दौरान आज दिनांक 02 दिसंबर 2025 को रणजीत सिंह की मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद आवेदिका ने थाने में तहरीरी सूचना दी। पुलिस ने पूर्व में दर्ज मुकदमे में आवश्यक धाराओं की वृद्धि करते हुए मृतक का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया है।
रिपोर्ट- आनन्द मोहन मिश्रा









