Search
Close this search box.

बिल्ली मारकुंडी खनन हादसा: त्रिस्तरीय जांच के आदेश, मृतकों के परिजनों को 20.55 लाख की सहायता — प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सोनभद्र। बिल्ली मारकुंडी स्थित मे० कृष्णा माइनिंग खदान में हुए हादसे के बाद प्रदेश सरकार के स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की।

प्रभारी मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे हैं। उन्होंने घोषणा की कि मृतकों के परिजनों को शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लगभग 20 लाख 55 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

त्रिस्तरीय जांच के निर्देश

मंत्री ने कहा कि खदान हादसे की पुलिस विभाग, खनन विभाग, जिला प्रशासन द्वारा त्रिस्तरीय जांच कराई जाएगी। यदि जांच में अवैध खनन या मानकों के विपरीत कार्य पाए जाते हैं, तो सम्बंधित दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

राहत एवं बचाव कार्य का निरीक्षण

इसके बाद प्रभारी मंत्री खदान स्थल पहुंचे और NDRF/SDRF द्वारा किए जा रहे राहत-बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षात्मक उपायों को ध्यान में रखकर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए और टीम के प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से घटना से संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी ली। मंत्री ने कहा कि सभी घायल व हताहत श्रमिकों को श्रम विभाग की सभी पात्र योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

अभी तक 5 शव बरामद

प्रभारी मंत्री ने बताया कि अब तक ऑपरेशन रेस्क्यू के दौरान 5 शव बरामद किए जा चुके हैं और अभी भी मलबे में खोज जारी है।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आसपास के गांवों में ग्राम प्रधानों के माध्यम से मुनादी कराकर यह सुनिश्चित किया कि कोई भी पीड़ित व्यक्ति या लापता श्रमिक चिन्हित होने से न छूटे।

उन्होंने निर्देश दिया कि मलबा हटने के बाद भी गहन खोज जारी रखी जाए, ताकि किसी भी अज्ञात व्यक्ति के दबे होने की संभावना की पुष्टि की जा सके।

घटनास्थल पर मंत्री के साथ विधायक भूपेश चौबे, जिलाधिकारी बी.एन. सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

ब्यूरोचीफ- जूही खान

Leave a Comment

और पढ़ें