वाराणसी: वाराणसी पब्लिक स्कूल, केराकतपुर लोहता को एक बार फिर बड़ी ज़िम्मेदारी मिली है। विद्यालय में 25 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक सीबीएसई ईस्ट जोन हैंडबॉल चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन होने जा रहा है। इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के विभिन्न विद्यालयों से कुल 31 टीमें भाग लेंगी, जिनमें 700 से अधिक बालक एवं बालिका खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
सीबीएसई द्वारा आयोजित इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का उद्देश्य छात्रों में खेल भावना, सहयोग, अनुशासन और समूह चेतना को बढ़ावा देना है। साथ ही यह प्रतियोगिताएं उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं के लिए मंच प्रदान करती हैं, जिससे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें आगे प्रशिक्षित किया जा सके।

विद्यालय के निदेशक एवं उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के कार्यकारी महासचिव अमित पाण्डेय की सक्रिय खेल प्रतिबद्धता और कुशल आयोजन क्षमता को देखते हुए सीबीएसई ने एक बार पुनः इस प्रतिष्ठित आयोजन की जिम्मेदारी वाराणसी पब्लिक स्कूल को सौंपी है। यह अवसर विद्यालय परिवार के लिए अत्यंत गौरव और प्रेरणा का विषय है।
इस प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्गों में छात्र एवं छात्राएं हिस्सा लेंगे। आयोजन को भव्य और व्यवस्थित बनाने के लिए विद्यालय द्वारा खिलाड़ियों के ठहरने, भोजन और सुरक्षा की बेहतरीन व्यवस्थाएं की गई हैं। सभी आवश्यक प्रशासनिक समितियों का गठन किया गया है, और जिले के अधिकारियों, शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक संस्थाओं को आमंत्रण पत्र भेजे जा चुके हैं।
प्रेस वार्ता में विद्यालय के निदेशक अमित पाण्डेय, संघ के उपाध्यक्ष नीलकान्त गुप्ता, कोषाध्यक्ष रामानन्द जायसवाल, उप प्रबंधक शशिकान्त गुप्ता एवं प्रधानाचार्या सपना मौर्या विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने पत्रकारों से संवाद करते हुए आयोजन के सफल संचालन के लिए सभी मीडिया प्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा जताई और सभी से आयोजन में उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने का आग्रह किया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।