Search
Close this search box.

गाजीपुर: सीवर कार्य में लापरवाही पर सीडीओ ने अधिशासी अभियंता को जारी किया कारण बताओ नोटिस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। जिले में चल रहे सीवर कार्य में लापरवाही पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने सख्त रुख अपनाया है। मंगलवार को विकास भवन सभागार में आयोजित जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक के दौरान सीडीओ ने नगर क्षेत्रों में सीवर गृह संयोजन कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने जल निगम (नगरीय) के सहायक अभियंता को निर्देश दिया कि सभी गृह संयोजन कार्यों को शीघ्र गति से पूरा कराया जाए। सीडीओ ने चेतावनी दी कि गंगा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सीडीओ ने सीवर कार्य में शिथिलता बरतने पर अधिशासी अभियंता, जल निगम नगरीय को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गंगा की स्वच्छता सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में किसी भी अधिकारी की ढिलाई गंभीर मानी जाएगी।

इसके साथ ही सीडीओ ने जिला पंचायत राज अधिकारी को गंगा ग्राम सेवा समिति एवं ग्राम आर्द्रभूमि समिति के गठन का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को सड़कों के किनारे पड़े अनाधिकृत ठोस अपशिष्ट का तत्काल निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।

ब्यूरोचीफ- संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें