Search
Close this search box.

वाराणसी: लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन के निर्माण कार्य का अध्यक्ष ने किया निरीक्षण, अफसर रहे मौजूद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का काम तेजी से चल रहा है। भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष विपिन कुमार ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों से जानकारी ली। 

उन्होंने रनवे के विस्तारीकऱण, टनल निर्माण, टर्मिनल भवन प्रोजेक्ट और भूमि अधिग्रहण के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान अधिकारियों ने पीपीटी के जरिये काम दिखाया। नए टर्मिनल के फाउंडेशन का कार्य लगभग 30 फीसदी पूरा हो चुका है। वहीं मल्टीलेवल कार पार्किंग का फाउंडेशन भी लगभग 90 फीसदी तक बन गया है।

उन्होंने बताया कि टर्मिनल बिल्डिंग के लिए 99 एकड़ और रनवे विस्तार के लिए 105 एकड़ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। टर्मिनल बिल्डिंग निर्माण के लिए 96 एकड़ भूमि अधिग्रहित की जा चुकी है। केंद्र सरकार की ओर से परियोजनाओं के लिए 2800 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें