Search
Close this search box.

चंदौली: बाइक शोरूम के मैनेजर पर छेड़खानी का आरोप, हंगामे के बाद कोतवाली में हुआ समझौता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर गांव स्थित एक बाइक शोरूम में काम करने वाली दो युवतियों ने शोरूम के मैनेजर पर छेड़खानी और अश्लील हरकत करने का गंभीर आरोप लगाया है। मामले को लेकर मंगलवार को शोरूम पर करीब दो घंटे तक हाईप्रोफाइल ड्रामा चला, जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में कोतवाली में सुलह-समझौता हो गया।

पीड़ित युवतियों के अनुसार, शोरूम में तीन युवक मार्केटिंग का कार्य करते हैं, जबकि वे दोनों टेली-कॉलिंग की जिम्मेदारी संभालती हैं। आरोप है कि जब शोरूम में अन्य कर्मचारी नहीं रहते थे, तब मैनेजर सीसीटीवी कैमरे बंद कर उनके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश करता था। युवतियों का यह भी आरोप है कि मैनेजर पैसों का लालच देकर होटल चलने की बात करता था।

पीड़िताओं ने बताया कि बीते रविवार की दोपहर मैनेजर ने एक पैकेट दिखाकर शोरूम के पीछे बने बाथरूम में चलने के लिए कहा, जिससे वे डर गईं और शोरूम बंद होने के बाद घर चली गईं। मंगलवार सुबह जब शोरूम खुला और हिसाब-किताब को लेकर बातचीत हुई, तो मैनेजर ने दोबारा छेड़खानी करने का प्रयास किया।

घटना की जानकारी मिलते ही युवतियों के परिजन मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मैनेजर को हिरासत में लेकर मुगलसराय कोतवाली पहुंचाया, जहां दोनों पक्षों के बीच घंटों बातचीत के बाद मामला सुलह-समझौते से निपट गया।

इस संबंध में कोतवाल गगनराज सिंह ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष की ओर से लिखित तहरीर नहीं मिली है। दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से समझौता हो गया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें