चन्दौली। भारतीय रेल के डीडीयू रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए बुधवार को विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण किया।

सुबह डीडीयू जंक्शन से निरीक्षण यान ‘परख’ द्वारा चल निरीक्षण करते हुए उन्होंने गुरारु, रफीगंज, अनुग्रह नारायण रोड, मोहम्मदगंज, हैदरनगर, जपला, नबीनगर तथा डेहरी ऑन सोन स्टेशनों पर रुककर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे कार्यों का अवलोकन किया और उनकी प्रगति की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसरों में यात्री सुविधाएं, स्वच्छता व्यवस्था, प्रतीक्षालय, पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य आधारभूत संरचनाओं की स्थिति का जायजा लिया गया। साथ ही रेल परिचालन, संरक्षा, सिगनलिंग, ओएचई एवं ट्रैक की स्थिति का भी निरीक्षण किया गया, ताकि विकास कार्यों के साथ परिचालनिक दक्षता सुनिश्चित की जा सके।
इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। मंडल रेल प्रबंधक ने अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यों में गति बनाए रखने, गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
ब्यूरो: संजय शर्मा (चन्दौली)









