Search
Close this search box.

चंदौली: राष्ट्रीय एकता दिवस पर डीआरएम ने सरदार पटेल को अर्पित किए श्रद्धासुमन, रेलकर्मियों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

चंदौली। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, डीडीयू नगर में शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धांजलि एवं राष्ट्रीय एकता शपथ समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत में मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना सहित उपस्थित अधिकारियों एवं रेलकर्मियों ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद किया।

इसके पश्चात डीआरएम उदय सिंह मीना ने सभी अधिकारियों और रेलकर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। शपथ में राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने तथा देशवासियों में एकता और सद्भाव का संदेश फैलाने का संकल्प लिया गया। रेलकर्मियों ने सरदार पटेल की दूरदर्शिता और दृढ़ संकल्प से प्रेरणा लेते हुए देश की आंतरिक सुरक्षा और एकता में योगदान देने का प्रण किया।

वहीं कार्यक्रम के दौरान सभाकक्ष “एकता में शक्ति है, भारत की पहचान है” जैसे नारों से गूंज उठा। सभी उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि सरदार पटेल के आदर्श आज भी देश को जोड़ने की प्रेरणा देते हैं।

ब्यूरोचीफ: संजय शर्मा

Leave a Comment

और पढ़ें