चंदौली: उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, लखनऊ के निर्देश पर आयोजित निःशुल्क त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन रामकृष्ण महिला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मुगलसराय में किया गया। यह शिविर संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव व भाषा विभाग के निर्देशन में संचालित हो रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य माधुरी देवी की देखरेख में योग प्रशिक्षिका पूनम कनौजिया ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। प्रशिक्षिका पूनम कनौजिया ने योग के महत्व और लाभों पर प्रकाश डालते हुए सभी को योग को दैनिक जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं को विभिन्न योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास भी कराया गया।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख जनों में उप प्रधानाचार्य सुधीर भास्कर, राव पांडे, विजय प्रताप सिंह, संजय शर्मा, अपर्णा मालवीय,
रचना मौर्य, अपूर्ण विश्वास, पुष्पा शशि, गायत्री, मंजूषा, रितु, लीलावती, पूर्णिमा, कल्पना रानी, सरिता, प्रमिला, शरद चंद्र मिश्रा सहित विद्यालय की कई अध्यापिकाएं व छात्राएं शामिल हुईं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।