चंदौली। आईजी आरपीएफ अमरेश कुमार पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर ने डीडीयू आरपीएफ रिजर्व लाइन्स का निरीक्षण किया और डीडीयू मंडल के बल सदस्यों के साथ सुरक्षा सम्मेलन आयोजित किया। इस दौरान महानिरीक्षक ने बल सदस्यों से उनके ग्रीवांस सुने और उनके त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया।

आईजी ने सभी बल सदस्यों को ईमानदारी और निष्ठा के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आरपीएफ की ड्यूटी सीधे जनता से जुड़ी हुई है, इसलिए विनम्र व्यवहार और मृदुभाषी संवाद के साथ कार्य करना अति आवश्यक है। आईजी ने यह भी बताया कि आरपीएफ आज रेलवे संपत्ति और यात्री सुरक्षा दोनों जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहा है।
इसके बाद आईजी ने रिजर्व लाइन्स स्थित डीडीयू डॉग स्क्वॉड का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा, सीआईबी यूनिट डीडीयू का निरीक्षण भी किया गया, जिसमें कार्यालय की साफ-सफाई, रिकॉर्ड और रजिस्टर आदि की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएँ सामान्य पाई गईं।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारियों में सहायक सुरक्षा आयुक्त (अपराध) सुशील कुमार, प्रभारी निरीक्षक डीडीयू पोस्ट प्रदीप कुमार रावत, प्रभारी निरीक्षक सीआईबी डीडीयू अर्जुन कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक मानस नगर शाहिद खान, प्रभारी निरीक्षक यार्ड पंकज कुमार प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक रिजर्व लाइन्स बी.के. तिवारी, निरीक्षक ब्रजेश कुमार, अरुण राम, डॉग स्क्वॉड के उप निरीक्षक जय सिंह, अश्वनी कुमार, सुनील कुमार और अन्य बल सदस्य शामिल थे।
रिपोर्ट: संजय शर्मा, ब्यूरो चंदौली






