चन्दौली: पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री अमरेश कुमार ने डीडीयू में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) से जुड़ी विभिन्न इकाइयों का विस्तृत निरीक्षण किया। अपने दौरे के दौरान उन्होंने आरपीएफ पोस्ट डीडीयू, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, न्यू लोको बैरक, और जिम आदि का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त डीडीयू मण्डल श्री जेथिन बी. राज एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त श्री संजय कुमार तिवारी भी उपस्थित रहे।

निरीक्षण उपरांत महानिरीक्षक महोदय ने डीडीयू संकुल के आरपीएफ बल सदस्यों के साथ सुरक्षा सम्मेलन आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा कर्मियों से उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने बल सदस्यों से कहा कि वे अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहें और मंडल का नाम रोशन करें।
श्री कुमार ने कहा, “रेल यात्री आप पर भरोसा करते हैं, इसलिए उनके विश्वास पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करें।” उन्होंने बल के मनोबल और अनुशासन को सराहा और सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने पर जोर दिया। इस अवसर पर डीडीयू रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में सुरक्षा बल सदस्य उपस्थित रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।