चंदौली: शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। न्यू ग्लोबल रिसर्च फाउंडेशन, डीडीयू नगर द्वारा आयोजित इस यात्रा में 100 मीटर लंबा तिरंगा लेकर लोग उमंग और देशभक्ति के साथ शामिल हुए।
तिरंगा यात्रा रामकृष्णा महिला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से शुरू होकर राष्ट्र ध्वज सर्कुलेटिंग एरिया, डीडीयू जंक्शन तक निकाली गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक (डीडीयू) उदय सिंह मीणा ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। इस दौरान रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और रेलवे सुरक्षा बल के सदस्य भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में आठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को तिरंगा अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर चंद्र भूषण मिश्रा “कौशिक”, माला झा, रवि प्रसाद, रवि रंजन, रीना रॉय, आकांक्षा झा, दानिश परवेज, आनंद कुमार श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, सोनू सिंह, हिमांशु तिवारी, गुंजन जुनेजा, प्रवीर यादवेंदु, अंजू सिंह, अजय कुमार अकेला सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्र भूषण मिश्रा “कौशिक” ने की और संचालन संजय शर्मा ने किया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।