चन्दौली: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर तैनात आरपीएफ उपनिरीक्षक अर्चना मीना को महिला एवं बाल सुरक्षा पदक से सम्मानित किया गया। यह सम्मान गुजरात में आयोजित एक समारोह में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने उन्हें प्रदान किया। साथ ही, पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर आरपीएफ महानिरीक्षक अमरेश कुमार को भी सम्मानित किया गया।
रेल मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर बहादुरी पदक, जीवन रक्षक पदक, बेस्ट इन्वेस्टिगेशन पदक और महिला एवं बाल सुरक्षा पदक दिए जाते हैं। पिछले वर्ष दिसंबर में इन चारों पदक विजेताओं की घोषणा की गई थी।
अर्चना मीना को महिला एवं बाल सुरक्षा पदक के साथ 1 लाख रुपए नकद और प्रमाण पत्र भी दिए गए। समारोह गुजरात के बलसाड़ आरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित किया गया। इस दौरान रेल मंत्री ने अर्चना मीना और अमरेश कुमार को मेडल, चेक और प्रमाण पत्र प्रदान किए।
अर्चना के सम्मानित होने पर आरपीएफ जवानों में खुशी की लहर दौड़ गई। अत्यंत प्रफुल्लित अर्चना मीना ने अपने वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज और आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत का कुशल निर्देशन के लिए धन्यवाद दिया।
वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रीय स्तर का यह सम्मान आरपीएफ जवानों को सुरक्षा के प्रति और अधिक जिम्मेदार बनाएगा। यह पदक किए गए अच्छे कार्य का परिणाम और इनाम है।
ब्यूरोचीफ- संजय शर्मा