चंदौली: युवा सपोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में आयोजित विशाल कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का आज फाइनल मैच ग्राम रिठिया में खेला गया। समाजवादी पार्टी के युवा नेता अनिल सिंह यदुवंशी ने मैच का समापन किया। इस मौके पर फाइनल मुकाबला STM कॉलेज और मझगावा के बीच खेला गया, जो काफी रोमांचक भरा था।

जिसमें STM कॉलेज पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला लिया। 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 78 रन का टारगेट दिया। वहीं मझगावा की 10 ओवर में 71 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच रवि यादव और मैंन द सीरीज विकास सिंह रहे। इस मौके पर बुल्लू कुमार, सरफराज खान, ऋषि और सतीश आदि लोग मौजूद रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।