Search
Close this search box.

वाराणसी: अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव, पहली बार आधार-बायोमेट्रिक सत्यापन, स्कैन होगा आंखों का रेटिना 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: सेना में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया 12 मार्च से जारी है, जिसमें युवा 10 अप्रैल तक www.joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस बार सेना भर्ती कार्यालय ने भर्ती प्रक्रिया में नई तकनीक को शामिल किया है, जिससे फर्जीवाड़ा रोकने के लिए ग्राउंड पर ही आधार-बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा। इसके तहत उम्मीदवारों के हाथों के छाप और आंखों की रेटिना का स्कैन किया जाएगा, जिसके बाद ही उन्हें भर्ती मैदान में प्रवेश दिया जाएगा।

नई प्रक्रिया से दूर होगी पहचान की समस्या
सेना भर्ती कार्यालय के अफसरों ने बताया कि पहले कई उम्मीदवार यह बहाना बनाते थे कि आधार कार्ड में उनकी पुरानी फोटो होने के कारण पहचान में दिक्कत आ रही है। इससे गलत लोग भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो जाते थे। इसी समस्या को दूर करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के साथ समझौता किया गया है।

जिससे अब भर्ती स्थल पर ही युवाओं का बायोमेट्रिक सत्यापन हो सकेगा। केवल वही उम्मीदवार मैदान में प्रवेश कर सकेंगे जिनकी पहचान सत्यापित हो जाएगी। इस तकनीक से भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी और अयोग्य या फर्जी उम्मीदवारों को बाहर रखा जा सकेगा।

इन जिलों के युवा कर रहे प्रतिभाग

वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय के तहत पूर्वांचल के कई जिलों के युवा अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं। इनमें वाराणसी, चंदौली, मऊ, भदोही, आजमगढ़, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र, गोरखपुर, गाजीपुर, जौनपुर और देवरिया शामिल हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें