वाराणसी: 13 दिसंबर से कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। इसके साथ ही कोहरे के कारण ट्रेनों की देरी भी यात्रियों के लिए समस्या बनी हुई है। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि महाकाल, शब्दभेदी, शालिमार और एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस के मार्ग बदले गए हैं। यह बदलाव 13 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा।
ट्रेनों के बदले मार्ग
• इंदौर-वाराणसी महाकाल एक्सप्रेस (20413/14): यह ट्रेन मंगलवार और बुधवार को बदले हुए मार्ग वाराणसी, जंघई, मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर के रास्ते चलेगी।
• एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस (11081/82): यह 11 से 13 दिसंबर के बीच बदले मार्ग वाराणसी कैंट, जौनपुर और औड़िहार से होकर गुजरेगी।
• शब्दभेदी और शालिमार एक्सप्रेस (22323/24): दोनों ट्रेनों को वाराणसी कैंट, जौनपुर और औड़िहार के रास्ते चलाया जाएगा।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।