गाजीपुर: करंडा में सुआपुर के प्रधान प्रतिनिधि का फोन पर धमकी देने और गाली-गलौज करने का एक ऑडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मामला गंभीर देखते हुए पुलिस ने पत्रकार की तहरीर पर प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश सोनकर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
लीलापुर निवासी पत्रकार अमित उपाध्याय ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि सुआपुर के प्रधान प्रतिनिधि ने फोन पर उन्हें गालियां दीं और धमकी देते हुए कहा कि “25 तारीख तक हाथ-पैर तुड़वाकर, मरवाकर खत्म नहीं किया तो मैं प्रधानी से इस्तीफा दे दूंगा।” पत्रकार का आरोप है कि आरोपी ने न केवल जान से मारने की धमकी दी, बल्कि फर्जी मुकदमे व एससी/एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी भी दी।
भ्रष्टाचार पर खबरें छापने से नाराज़ था आरोपी
तहरीर में पत्रकार ने बताया कि उन्होंने कई बार भ्रष्टाचार संबंधी खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित किया है। इसी रंजिश को लेकर उन्हें धमकी दी गई।
पुलिस ने दर्ज किया नामजद मुकदमा
धमकी भरा ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। पत्रकार ने अपनी तथा परिवार की सुरक्षा की मांग करते हुए आरोपी पर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश सोनकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ब्यूरोचीफ – संजय यादव






