हैदराबाद में फिल्म पुष्पा-2 की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में हैदराबाद पुलिस ने सुपरस्टार अल्लू अर्जुन समेत कुल 23 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिससे हालात बेकाबू हो गए और भगदड़ मच गई। इस दर्दनाक घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका नाबालिग बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
जांच में सामने आया है कि आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर लापरवाही बरती गई थी। भीड़ नियंत्रण के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने के चलते स्थिति बिगड़ गई, जिसके बाद यह हादसा हुआ।
पुलिस ने मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन, आयोजकों और अन्य संबंधित लोगों को आरोपी बनाते हुए चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। फिलहाल मामले की आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है और पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।









