वाराणसी: वाराणसी स्टेशन पर सोमवार को उत्तर पूर्व रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक (PCOM NER) अनूप सत्पति साहब का आगमन हुआ। इस मौक़े पर Sr DOM BSB NER अभय सिंह, DCM BSB NER रहमान शेख एवं स्टेशन निदेशक वाराणसी अर्पित गुप्ता द्वारा उनका स्वागत किया गया। इसके उपरांत PCOM साहब निरीक्षण यान से BSBS NER निरीक्षण के लिए रवाना हो गये।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।