गाजीपुर: नंदगंज स्थित द कोटा ग्लोबल स्कूल, बाघी के बच्चों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि प्रतिभा सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं होती। इंजीनियर–डॉक्टर जैसे करियर में शानदार प्रदर्शन के बाद अब स्कूल के बच्चों ने खेल जगत में भी गाजीपुर का नाम रोशन किया है। वाराणसी में आयोजित कुंग फू–वुशू चैंपियनशिप में छात्र गौरव यादव ने स्वर्ण पदक जीतकर पूरे जिले को गौरवान्वित किया।

गौरव यादव ने जीता गोल्ड, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित
वाराणसी में कुफू–वुशू महासंघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में सैकड़ों स्कूलों ने भाग लिया। इसी प्रतियोगिता में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में दवोपुर निवासी गौरव यादव (पुत्र : विनोद यादव) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया।
गौरव का चयन अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हो गया है, जो 25 दिसंबर को असम में आयोजित होगी। द कोटा ग्लोबल स्कूल की प्रिंसिपल पुनीता सिंह (खुशबू) ने कहा “हमें गौरव पर गर्व है, उम्मीद है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा।”
सैदपुर की सांसद/विधायक खेल प्रतियोगिता में भी कोटा स्कूल का जलवा
सैदपुर में आयोजित माo सांसद/विधायक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने किया। प्रतियोगिता में कोटा ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने कई विधाओं में शानदार प्रदर्शन कर मेडल जीते।
बालिका वर्ग की उपलब्धियाँ
- कबड्डी — प्रथम स्थान
- 200 मीटर दौड़ — द्वितीय स्थान
- लॉन्ग जंप — द्वितीय स्थान
बालक वर्ग की उपलब्धियाँ
- कबड्डी — प्रथम स्थान
- वॉलीबॉल — रनर-अप
- कुश्ती (48 किग्रा) — प्रथम स्थान
इन उपलब्धियों ने कोटा विद्यालय को एक बार फिर जनपद में शीर्ष स्थान पर ला खड़ा किया।
“अब खेल में भी कोटा स्कूल का कोई मुकाबला नहीं”— अंकित सांगवान
वाइस प्रिंसिपल अंकित सांगवान ने कहा “पहले हम पढ़ाई में इंजीनियर–डॉक्टर और बोर्ड टॉपर तैयार करते थे, अब खेलों में भी हमारे बच्चों का जिले में कोई मुकाबला नहीं। बच्चों ने अद्भुत मेहनत, समर्पण और खेल भावना का बेहतरीन परिचय दिया है। यह उपलब्धियाँ आने वाले समय में और भी ऊँचाइयों का संकेत हैं।”
बच्चों का स्कूल में हुआ सम्मान
चेयरमैन अभय नाथ सिंह यादव ने मेडल जीतने वाले बच्चों सौम्या पांडेय, खुशी यादव, आस्था पांडेय, आयुष सहित दर्जनों खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। स्कूल में पहुँचने पर बच्चों का माला, अंगवस्त्र और तालियों के साथ भव्य स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और अभिभावकों ने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।






