लखनऊ: राजधानी लखनऊ के आशियाना इलाके में एक बड़ा हादसा सामने आया है। सड़क पर खेल रहे बच्चों के ऊपर अचानक एक कार चढ़ गई। हादसे में तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूत्रों के मुताबिक, एक मासूम बच्चे की पसलियों में गंभीर चोट आई है और उसे 3 दिन तक आईसीयू में भर्ती रहना पड़ा। अन्य दो बच्चे भी घायल हुए हैं और उनका इलाज जारी है। पूरी घटना की CCTV फुटेज सामने आई है, जिसमें कार बच्चों पर चढ़ते हुए साफ देखी जा सकती है।
वहीं घटना के बाद आरोपियों ने पीड़ित परिवार को धमकाने की भी कोशिश की। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।