Search
Close this search box.

सोनभद्र: गुरुद्वारा पब्लिक स्कूल के वेलकम विंटर प्रोग्राम में बच्चों ने दिखाए टैलेंट, विद्यालय प्रबंध कमेटी ने किया पुरस्कृत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सोनभद्र: स्थानीय नगर स्थित गुरुद्वारा पब्लिक स्कूल में आयोजित डांस टैलेंट के दौरान स्कूली बच्चों ने भारतीय संगीत पर, लोक नृत्य सहित आदि नृत्यों पर शानदार प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय में कक्षा एलकेजी से लेकर यूकेजी तक के बच्चों ने डांस टैलेंट प्रतियोगिता में भाग लेकर शानदार प्रस्तुति दिखाया।

इस अवसर पर आए सैकड़ो अभिभावक मौजूद रहे जो बच्चो द्वारा शानदार डांस प्रस्तुति का उत्साहवर्धन कर रहे थे। इसमें कक्षावार ग्रुप में छात्र-छात्राओं ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति दी। विद्यालय प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष सिरमौर सिंह ने कहा कि नृत्य से बच्चों का शारीरिक विकास होता है और वे मज़बूत और लचीले बनते हैं यह उनके हृदय और फेफड़ों के काम को भी बेहतर करता है।

प्रधानाचार्य रचना सूद ने कहा कि नृत्य से बच्चों का मानसिक विकास होता है और वे रचनात्मकता, एकाग्रता, और समस्या-समाधान में बेहतर होते है। सतनाम सिंह ने कहा कि नृत्य से बच्चों का भावनात्मक विकास होता है और वे अपनी भावनाओं को बेहतर तरीके से व्यक्त कर पाते हैं।

कार्यक्रम के अंत में शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विद्यालय प्रबंध कमेटी के द्वारा मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर हसन गिल, परमप्रित कौर, परमिला विश्वकर्मा, रीता मिश्रा, अनन्या, साक्षी तथा अन्य शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें