बलिया। थाना चितबड़ागांव पुलिस टीम ने दहेज हत्या से संबंधित वांछित अभियुक्त राजेश राम पुत्र दशरथ राम, निवासी चितेश्वरनगर कस्वा, को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी निर्माणाधीन पुल चितेश्वरनगर के पास मुखबिर की सूचना पर की गई।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बलिया श्री कृपा शंकर के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी सदर श्री राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई।
दिनांक 23 दिसंबर 2025 को वादी विदेशी राम ने शिकायत दी थी कि उसकी पुत्री स्नेहा (23 वर्ष) को उसके पति राधेश्याम पुत्र दशरथ राम और ससुराल वालों द्वारा दहेज की मांग करके प्रताड़ित किया गया। मांग पूरी न होने पर हत्या का प्रयास किया गया। शिकायत के आधार पर थाना चितबड़ागांव पर मु0अ0सं0 224/25 धारा 80(2), 85 BNS और 4 DP ACT पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
- नाम: राजेश राम
- पिता का नाम: दशरथ राम
- पता: चितेश्वरनगर कस्वा, थाना चितबड़ागांव, जनपद बलिया
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- थानाध्यक्ष: दिनेश कुमार पाठक
- उ0नि0: अतुल कुमार
- का0: हिमांशु सोनकर
अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही पूरी कर उसे मान्य न्यायालय बलिया भेज दिया गया है।









