सोनभद्र: जिले के दुद्धी स्थित बाह्य न्यायालय कचहरी परिसर के जीर्णोद्धार को लेकर सोमवार को सिविल जज (जूनियर डिवीजन) शिवानी सिंह एवं एसडीएम निखिल यादव ने संयुक्त रूप से परिसर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम निखिल यादव ने अधिवक्ताओं के चेम्बर, पुराने भवन, वाहन स्टैंड सहित कचहरी परिसर की अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से मौजूद संसाधनों एवं आवश्यकताओं की विस्तार से जानकारी ली।
सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा, दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, पूर्व अध्यक्ष रामलोचन तिवारी, रामपाल जौहरी, अरुणोदय जौहरी सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने अधिकारियों को कचहरी परिसर की जर्जर हालत और सुधार की आवश्यकता के संबंध में अवगत कराया।
इस दौरान एसडीएम निखिल यादव ने बताया कि दुद्धी कचहरी परिसर के जीर्णोद्धार हेतु प्रयास तेज कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए सीएसआर फंड एवं अन्य संस्थाओं से भी संपर्क किया जा रहा है। जल्द ही जरूरी मरम्मत व निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाएंगे ताकि अधिवक्ताओं और आम लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।