वाराणसी: नगर निगम द्वारा स्वच्छ वार्ड अभियान के अंतर्गत आदमपुर और कोतवाली जोन के 6 वार्डो क्रमशः राजघाट, कोनिया, सरैया, ओंकारेश्वर, हनुमान फाटक और काल भैरव वार्ड में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष और वार्ड के माननीय पार्षद गण द्वारा की गई।
इस बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के अभियान “स्वच्छ वार्ड रैंकिंग” के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया। ओंकारेश्वर, काल भैरव व कोनिया वार्ड में समिति के पुनर्गठन की भी चर्चा की गयी।
इस दौरान बैठक में वार्ड स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के अन्य सदस्यों के साथ ही संबंधित सबजोन के सफाई निरीक्षक महेंद्र यादव, आशीष श्रीवास्तव, वेद प्रकाश राय एवं सफ़ाई सुपरवाइजर व नगर निगम की आई.ई.सी. टीम की भी सहभागिता रही।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।