वाराणसी : स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शनिवार को सीआरपीएफ 95 बटालियन सृजन सामाजिक विकास, नगर निगम की टीम ने प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर पार्क के चारों तरफ, सम्बंधित गलियों में स्वच्छता अभियान चलाया। जवानों ने पौधरोपण भी किया। जिसके मुख्य अतिथि 95बटालियन सीआरपीएफ के कमान्डेंट राजेश्वर बालापुरकर थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव शरण पाठक ने किया। सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष एवं गंगा हरितिमा अभियान उत्तर प्रदेश के ब्रांड अंबेसेडर तथा नगर निगम के ब्रांड अंबेसेडर अनिल कुमार सिंह ने रैली निकलवाकर सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छता, जलसंरक्षण पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाकर पौधारोपण किया। इस कार्यक्रम में 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
नगर निगम की टीम एवं सृजन सामाजिक विकास की टीम ने अपनी अपनी भागीदारी निभाई।इस दौरान तुषार धानुका, प्रियांशु सिहं, मनीष कुमार पाण्डेय योग प्रशिक्षक, रीता जायसवाल योग सहायक, स्वामी विवेकानंद स्मारक चिकित्सालय ने आगे बढ़ कर स्वच्छता में भाग लिया।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।