वाराणसी। भारतीय रेलवे में 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” मनाया जा रहा है। इस अवधि में रेलवे के सभी कार्यालयों, स्टेशन परिसरों, ट्रेनों, कॉलोनियों, कार्यशालाओं, कोचिंग डिपो और अस्पतालों में साफ-सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा।

इसी क्रम में बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) वाराणसी, श्री आशीष जैन ने बनारस रेलवे स्टेशन पर रेल अधिकारियों, कर्मचारियों और सफाई कर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाई। शपथ में सभी ने स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने, स्वयं और आसपास सफाई रखने, और वर्ष में 100 घंटे स्वेच्छा से स्वच्छता कार्यों के लिए समर्पित करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (आप) श्री राजेश कुमार सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) श्री अजय सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.जे. चौधुरी, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री राजेश कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 श्री विनीत कुमार और वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (Enhm) श्री अभिषेक राय सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान डीआरएम ने बनारस स्टेशन के सेकेंड एंट्री पर पर्यावरण एवं हाउसकीपिंग प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित स्वच्छता उपकरण प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे स्टेशनों और कोचों की सफाई, कचरा प्रबंधन और पर्यावरणीय नियमों के पालन हेतु प्रयुक्त संसाधनों की जानकारी भी ली। इसके अलावा, डीआरएम ने स्टेशन परिसर का स्वच्छता निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को उपेक्षित क्षेत्रों में गहन सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
डीआरएम श्री जैन ने इस दौरान संविदा सफाई कर्मचारियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें अधिक समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में रेलवे अधिकारी और कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
इसी कड़ी में वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर भी कर्मचारियों, उनके परिजनों और सफाई कर्मियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। सुबह “स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत” नारे के साथ प्रभात फेरी भी निकाली गई, जिसका उद्देश्य रेलवे परिवारों और आम यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना रहा।
वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (Enhm) श्री अभिषेक राय ने बताया कि पखवाड़े के दौरान कूड़ा-कचरा विरोधी नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। “प्रदूषणकर्ता भुगतान करे सिद्धांत” के तहत जुर्माना भी लगाया जाएगा। यात्रियों और कर्मचारियों से अपील की गई कि वे रेलवे परिसरों, ट्रेनों और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने में सहयोग करें।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।