वाराणसी: स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत नगर निगम ने आज एक साथ 100 वार्डों में व्यापक सफाई अभियान चलाया। इस दौरान लगभग 18 टन अतिरिक्त कूड़े का निस्तारण किया गया और 76 अस्थायी कूड़ेघर (जीवीपी पॉइंट) पूरी तरह साफ कराए गए।

अभियान का नेतृत्व नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर किया गया। सभी स्वास्थ्य निरीक्षकों ने अपने-अपने वार्डों में सफाई व्यवस्था की निगरानी की। इस दौरान सार्वजनिक शौचालयों, सामुदायिक शौचालयों और मूत्रालयों की भी सफाई कराई गई।

नगर निगम की आईईसी टीम ने घर-घर जाकर लोगों को कूड़े को अलग-अलग डस्टबिन में रखने के लिए जागरूक किया। वहीं, प्रमुख सड़कों और डिवाइडरों को स्प्रिंकलर वाहनों से धुलवाया गया।
नगर आयुक्त ने सभी स्वास्थ्य निरीक्षकों को निर्देश दिया कि वे सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति और तैनाती का लगातार निरीक्षण करें, ताकि कहीं भी सफाई कार्य प्रभावित न हो। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत यह अभियान नगर निगम द्वारा 20 सितंबर तक अनवरत जारी रहेगा।









