Search
Close this search box.

सीएम योगी आदित्यनाथ का कोडीन-कफ सीरप मामले पर बयान: सपा की संलिप्तता की होगी जांच

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में कोडीन-कफ सीरप मामले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में जिन अभियुक्तों को एसटीएफ और यूपी पुलिस द्वारा पकड़ा गया है, उनके संबंध समाजवादी पार्टी (सपा) से सामने आए हैं। सीएम ने कहा कि सपा, जो पहले से कुख्यात है, इस पूरे मामले में अपनी संलिप्तता से बच नहीं पाएगी।

मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि इस पूरे मामले की जांच के लिए राज्यस्तरीय एसआईटी कार्यरत है, जिसमें यूपी पुलिस और एफएसडीए से जुड़े अधिकारी भी शामिल हैं। जांच में यह स्पष्ट किया जाएगा कि किन लोगों तक इस मामले में धन गया और अन्य महत्वपूर्ण तथ्य सामने आएंगे।

सपा अध्यक्ष पर टिप्पणी करते हुए सीएम योगी ने कहा, “यही कसूर मैं बार-बार करता रहा, धूल चेहरे पर थी और आईना साफ करता रहा।” उन्होंने यह भी कहा कि अभियुक्तों की फोटो माफियाओं के साथ भी उपलब्ध है और जांच पूरी होने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें