वाराणसी: दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार की सुबह मणिकर्णिका स्थित सतुआ बाबा आश्रम पहुंचे। यहां पूज्य संत सतुआ को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद रविंद्रपुरी स्थित ओरियाना अस्पताल पहुंचकर पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी के स्वास्थ्य का हाल जाना। उसके बाद सीएम का काफिला पुलिस लाइन पहुंचा। वहां से गंतव्य के लिए रवाना हो गए।
मुख्यमंत्री सतुवा बाबा आश्रम गए, जहां पर महंत संतोषानंद ने वहां के संबंध में आवश्यक जानकारी दी। सतुआ बाबा आश्रम में सीएम ने शिवलिंग के दर्शन पूजन किया। वहीं सतुआ बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। यहां पर बटुकों के साथ उन्होंने फोटो भी खिंचवाई।
इसके बाद सीएम ओरियाना अस्पताल पहुंचे। वहां भर्ती पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी के स्वास्थ्य का हाल जाना। उन्होंने चिकित्सकों से भी पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी के स्वास्थ्य एवं चल रहे इलाज की जानकारी ली। निर्देशित किया कि चिकित्सा व्यवस्था में कोई कमी न रहने पाए और उच्च स्तरीय चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन कर लौटते हुए सड़क किनारे अपनी मां की गोद में खेल रही एक साल की बच्ची को देख अचानक रुके और उसे लाड प्यार करते हुए गोद में उठा लिया। जिसे देख वहां पर मौजूद लोगों ने काशी की परंपरा के अनुरूप हर हर महादेव का नारा लगा मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।