सीएम योगी कल करेंगे काशी का दौरा, गंगा के तट पर सुनेंगे शिव महापुराण

Ujala Sanchar

वाराणसी: सीएम योगी शुक्रवार की सुबह काशी आएंगे। वह डोमरी में आयोजित शिवमहापुराण कथा का श्रवण करेंगे। इस दौरान सीएम कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा और महामंडलेश्वर सतुआ बाबा से भी मुलाकात करेंगे। 

सीएम के आगमन के मद्देनजर हेलीपैड बनकर तैयार है। सीएम शुकवार को प्राइवेट हेलीकाप्टर से सीधा डोमरी स्थित आयोजन स्थल पर उतरेंगे। शिव महापुराण के लिए बीते दिनों सतुआ बाबा ने उन्हें आमंत्रित किया था। सीएम का यह एक सप्ताह में दूसरा काशी का दौरा होगा। 

सीएम योगी के आगमन के मद्देनजर गुरुवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल व अन्य अफसरों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान सीपी ने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए। उन्होंने कथा स्थल पर भी भ्रमण कर सुरक्षा के इन्तेजामों को देखा। साथ ही श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न होने पाए, इसके लिए विशेष तौर पर निर्देश दिए। शिव महापुराण कथा में इस समय प्रतिदिन 2 लाख की भीड़ उमड़ रही है। 

Spread the love

Leave a Comment