लखनऊ: सावन माह में आयोजित होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में यात्रा के सुचारु, सुरक्षित और भव्य संचालन को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा पूरी तरह शांतिपूर्ण, व्यवस्थित और श्रद्धा के अनुरूप आयोजित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यात्रा के मार्गों पर साफ-सफाई, बिजली, पानी और चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाए।
बैठक में सीएम योगी ने कहा कि विघ्न डालने वालों से सख्ती से निपटा जाए। यात्रा मार्ग पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए श्रद्धालुओं को समय-समय पर सूचनाएं दी जाएं। महिला कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतज़ाम किए जाएं। भोजन की शुद्धता की जिम्मेदारी एफएसडीए (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन) को सौंपी गई है।
सीएम योगी ने यह भी कहा कि यात्रा के दौरान धार्मिक माहौल को और अधिक उत्सवमय बनाने के लिए ‘शिवभजनों’ का प्रसारण हो और विशेष अवसरों पर शिवभक्तों पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की जाए।
मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फील्ड में सक्रिय रहकर यात्रा की निगरानी करें और किसी भी प्रकार की चूक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक में प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।