वाराणसी। जिले में ठंड और गलन का असर अब साफ दिखाई देने लगा है। ठंड के साथ-साथ घने कोहरे ने भी शहर में दस्तक दे दी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कोहरे की वजह से रेल और बस सेवाओं की रफ्तार थम गई है और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ठंड से बचाव के लिए प्रशासन की ओर से शहर के विभिन्न इलाकों में अलाव और रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है। वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रैन बसेरे और अलाव जलाए गए हैं, ताकि ट्रेनें लेट होने की स्थिति में यात्रियों को ठंड से राहत मिल सके।
घने कोहरे का असर रेल परिचालन पर भी साफ नजर आ रहा है। कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जबकि कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है। वहीं, सड़क मार्ग पर बसों की रफ्तार भी सुरक्षा कारणों से कम कर दी गई है।
वाराणसी कैंट स्टेशन के इंक्वायरी ऑफिसर संजय सिंह ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस करीब 45 मिनट की देरी से रवाना हुई। इसके अलावा कई ट्रेनें एक से दो घंटे तक लेट चल रही हैं। उन्होंने बताया कि आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का आवागमन अपने निर्धारित समय पर नहीं हो पा रहा है और अधिकांश ट्रेनें देरी से आ-जा रही हैं।
प्रशासन और रेलवे की ओर से यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य लें और ठंड व कोहरे को देखते हुए सावधानी बरतें।








