मीरजापुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर श्री सोमेन बर्मा के निर्देशन में कोतवाली देहात पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 15 गुम/खोए हुए मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत लगभग ₹1.9 लाख) सुरक्षित बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के बाद जब मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंपे गए, तो सभी ने कोतवाली देहात थाने पहुंचकर मीरजापुर पुलिस के उच्चाधिकारियों एवं पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।
पुलिस ने आमजन को मोबाइल गुम या चोरी होने की स्थिति में आवश्यक सावधानियों की जानकारी भी दी—
- मोबाइल गुम होने पर तुरंत नजदीकी थाने में शिकायत करें या प्ले स्टोर से UPCOP एप डाउनलोड कर e-FIR दर्ज करें।
- मोबाइल में लगे सिम को तुरंत बंद कराकर उसी नंबर से नया सिम निकलवाएं।
- गूगल पर CEIR पोर्टल (संचार साथी) पर जाकर मोबाइल का विवरण, खरीद बिल, गुम/खोने का स्थान (थाना व जनपद सहित) और मोबाइल धारक की जानकारी दर्ज करें।
- CEIR पोर्टल मोबाइल गुम या चोरी होने पर IMEI नंबर ब्लॉक कर देता है, जिससे उसका दुरुपयोग रोका जा सकता है।
इस सफल कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक: अमित मिश्रा
- कांस्टेबल: मो. रियाज
- मुख्य आरक्षी: आशीष कुमार यादव
- आरक्षी: सुबोध चक्रवर्ती
- महिला आरक्षी: प्रियंका सिंह, हर्षिता सिंह
कोतवाली देहात पुलिस की इस पहल से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।








