वाराणसी मंडल से सेवानिवृत होने वाले 13 कर्मचारियों को रु 4,53,53,766 का समापक भुगतान

वाराणसी: मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता एवं मंडल कार्मिक अधिकारी(इंचार्ज) अभिनव कुमार सिंह के नेतृत्व में 30 अप्रैल, 2025 को सेवानिवृत होने वाले विभिन्न विभागों से एक अधिकारी और 12 कर्मचारियों सहित कुल 13 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय वाराणसी के प्रेमचंद सभागार कक्ष में आयोजित एक सादे समारोह में उनके समापक धनराशि कुल चार करोड़ तिरपन लाख तिरपन हजार सात सौ छाछठ रूपये (रु 4,53,53,766) का भुगतान किया गया।

इस अवसर परवरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, मंडल कार्मिक अधिकारी (इंचार्ज) अभिनव कुमार सिंह, सहायक कार्मिक अधिकारी वीरेंद्र यादव, समेत लेखा एवं कार्मिक विभाग के निरीक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।

इस अवसर मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि आप सबने अपने कार्यकाल में भारतीय रेलवे में बहुत सारे बदलावों को देखा और उसके साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए कुशलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वाह किया , यह अपने आप में बड़ी उपलब्धी है।

उन्होंने कहा कि अब आप रेल कार्यों से निर्वृत होकर अपने परिवार और समाज को अपना बचा हुआ समय देवें और अपने सामाजिक एवं नैतिक दायित्वों की प्रतिपूर्ति करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वाराणसी मंडल विगत वर्षो से सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को उनके सभी प्रकार के देयों का सम्पूर्ण भुगतान उनके सेवानिवृति के दिन ही किया जाता है, यह लेखा एवं कार्मिक विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परस्पर सामंजस्य एवं कठिन परिश्रम के फलस्वरूप संभव होता है।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने सेवानिवृत होने वाले सभी कर्मचारियों को सेवा मेडल प्रदान कर अग्रिम जीवन हेतु शुभकामनाएं दी और उनकी लम्बी एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए आभार प्रकट किया।

इसके पूर्व मंडल कार्मिक अधिकारी(इंचार्ज) अभिनव कुमार सिंह ने सभी सेवानिवृत होने कर्मचारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को शुभकामनाएँ देते हुए सेवानिवृत कर्मचारियों को आई कार्ड, सेवा प्रमाण पत्र एवं पीपीओ सम्बन्धी सभी दस्तावेजों के विषय में विस्तार से बतलाया और उनको समझाया कि वे अपनी प्राप्तियों का बहुत सोच समझ कर उपयोग करें किसी व्यक्ति या संस्था के बहकावे अथवा भावनाओं में बह कर इसे अनुचित व्यक्ति को नहीं देंगे।

See also  वाराणसी एयरपोर्ट से सफर होगी आसान, बढ़ेगी विमानों की संख्या, लागू होगा नया शेड्यूल 

उन्होंने बताया बहुत से लोग ऐसे अवसरों के तलाश में रहते हैं और तरह तरह के प्रलोभन देकर धन फंसा देते है। सतर्क रहें यह आपके जीवन की पूंजी है बहुत आवश्यक हो तभी खर्च करें यथा संभव अपनी प्राप्तियों को सुरक्षित रखने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि आप सभी ने अपने जीवन का एक लम्बा समय रेलवे को दिया है। आपके अनुभव से हम आगे भी लाभ उठाते रहेंगे। आपको जब भी समस्या हो आप मिल सकते है। आपकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा।

30 अप्रैल, 2025 को सेवानिवृत होने एक अधिकारी में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/प्रयागराज रामबाग डा ए.के प्रकाश तथा कर्मचारियों में सर्वश्री इन्द्र बहादुर चौधरी कांटा वाला/सिसवां बाजार,राज दत्त चौधरी कांटा वाला/मऊ, एम.डी.नसीरुद्दीन सीनियर सेक्शन इंजीनियर/छपरा, रीना देवी तकनीशियन/छपरा, एस.पी.सिंह वरिष्ठ तकनीशियन/ औड़िहार, हरि कृष्ण यादव मुख्य कार्यालय अधीक्षक/मऊ,श्रीमती अनरिया सफाई वाला/मंडल चिकित्सा वाराणसी, माधुरी देवी सफाई वाला/मंडल चिकित्सा वा राजेश कुमार लैब सहायक /मंडल चिकित्सा वाराणसी,लाल बाबू राय ट्रैकमैन/मऊ, बंगाली खलासी/माधोसिंह आदि कर्मचारी शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *