हरदोई। जनपद की तहसील बिलग्राम में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक और मुख्य विकास अधिकारी ने स्वयं उपस्थित रहकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। अधिकारियों ने एक-एक कर सभी फरियादियों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों का निस्तारण समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सुनवाई के दौरान भूमि विवाद से जुड़े कई मामले सामने आए। इन प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने राजस्व और पुलिस विभाग को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। भूमि विवादों के समाधान के लिए संयुक्त टीम गठित कर मौके पर स्थलीय निरीक्षण करने और पारदर्शिता के साथ स्थायी समाधान निकालने पर जोर दिया गया।
अधिकारियों ने अधीनस्थ कर्मचारियों को यह भी निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप पीड़ितों को समय पर न्याय दिलाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। संपूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का एक ही मंच पर त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है।
रिपोर्ट- ओमजीत यादव









