वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, वाराणसी स्थित भारतेंदु सभागार में बुधवार को सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री तुषार कांत पाण्डेय थे। संगोष्ठी की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने की।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों एवं रेलकर्मियों की उपस्थिति रही, जिसमें अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) श्री राजेश कुमार सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अजय सिंह, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) कौशलेस सिंह, वरिष्ठ मंडल चिकित्साधिकारी डॉ. आर.जे. चौधुरी, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, तथा अन्य प्रमुख अधिकारी शामिल रहे।
ईमानदारी और सत्यनिष्ठा को बताया राष्ट्र निर्माण की नींव
मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री तुषार कांत पाण्डेय ने कहा कि “ईमानदारी केवल एक नैतिक गुण नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की अनिवार्य शर्त है।” उन्होंने कहा कि किसी को अनुचित लाभ देना ही भ्रष्टाचार है और इससे समाज व संस्था दोनों कमजोर होते हैं।
उन्होंने रेलकर्मियों को सत्यनिष्ठा के साथ कार्य करने और ‘जीरो टॉलरेंस टू करप्शन’ नीति अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने इंडियन रेलवे विजिलेंस मैनुअल का उल्लेख करते हुए अधिकारियों को उसमें उल्लिखित “विजिलेंस एंगल” को समझने और उसका पालन करने की सलाह दी।
सिस्टम सुधार व पारदर्शिता की अपील
संगोष्ठी में मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि “सिस्टम की मॉनिटरिंग ऐसी होनी चाहिए जिसमें भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश न हो।” उन्होंने निर्णय लेने में अनावश्यक विलंब को भी भ्रष्टाचार का एक कारक बताया और समयबद्ध तथा पारदर्शी कार्य प्रणाली अपनाने पर बल दिया।
कार्यक्रम संचालन और समापन
कार्यक्रम का संचालन मंडल कार्मिक अधिकारी (इंचार्ज) अभिनव कुमार सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) राजेश कुमार सिंह ने किया।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।