Search
Close this search box.

मिर्जापुर: ओ. पी. सिंह को आईपीएस बनने पर बधाई एवं अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मिर्जापुर। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन मिर्जापुर के तत्वाधान में ओ. पी. सिंह (एस.पी. नक्सल) को आईपीएस बनाए जाने की खुशी में बधाई एवं अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन गैलेक्सी पवेलियन में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में ओ. पी. सिंह स्वयं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश महामंत्री रविंद्र जायसवाल, वरिष्ठ व्यापारी एवं समाजसेवी अनिल बर्नवाल, का. अध्यक्ष रजनीकांत राय, नगर अध्यक्ष कुमार सत्यम, युवा जिला अध्यक्ष शुभम गुप्ता, स्वर्णकार व्यवसायी राजन जायसवाल, एवं व्यापारी नेता मनोज बाजपेई सहित बड़ी संख्या में व्यापारिक समाज के सदस्य मौजूद रहे।

कार्यक्रम में ओ. पी. सिंह का संगठन और व्यापारी समाज द्वारा अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर जोरदार स्वागत किया गया। सरल और सहज स्वभाव के लिए प्रसिद्ध ओ. पी. सिंह के सम्मान में आयोजकों ने कोई कमी नहीं छोड़ी।

संगठन के प्रदेश महामंत्री रविंद्र जायसवाल ने ओ. पी. सिंह का संक्षिप्त जीवन परिचय देते हुए बताया कि वे लगभग ढाई साल से मिर्जापुर में एडिशनल एस. पी. नक्सल के पद पर रहते हुए अपराध नियंत्रण में सक्रिय रहे। उन्होंने जिले में गोकशी के हत्यारों को बड़ी संख्या में जेल भेजा और व्यापारी समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों की भी हर संभव मदद की।

मुख्य अतिथि ओ. पी. सिंह ने कहा कि उन्हें कानून-व्यवस्था की अगली जिम्मेदारी दी गई है और वे जनमानस को पूरा सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने व्यापारी समाज और संगठन द्वारा दिए गए बधाई एवं अभिनंदन के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, नगर महामंत्री सरफराज अहमद, शुभम गुप्ता, अनूप गुप्ता, शशि जायसवाल, अभिषेक अग्रवाल, अजय कुमार, अनंद कुमार केसरी, कमल चतुर्वेदी, शेख कादिर, नौशाद खान, सुधीर त्रिपाठी, मोहम्मद इरशाद खान, मिलापचंद, सुरेंद्र केसरवानी, मोहम्मद सईद, दिलशाद अहमद, फरीद कमर, कैलाश नाथ, खैरूद्दीन अहमद, रामकरण चौधरी, अभिषेक अग्रहरी, शहजाद हुसैन, गुलशन जायसवाल, भोलानाथ कसेरा, जीशान अहमद, सुनील कुमार जायसवाल, सूरज प्रसाद सेठ, मोहम्मद सलीम, रामकुमार जायसवाल, शिवेंद्र दुबे, अनिल कुमार जायसवाल, विजय कुमार गुप्ता और रामकुमार गुप्ता सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- बसंत कुमार गुप्ता

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें