Search
Close this search box.

मिर्जापुर: मनरेगा नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, मोदी सरकार पर गरीब-विरोधी होने का आरोप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में सोमवार को केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर आयोजित किया गया।

धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार सिंह पटेल ने कहा कि मोदी सरकार चाहे जितना प्रयास कर ले, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम इतिहास से मिटाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि मनरेगा यूपीए सरकार का एक ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कदम था, जिससे करोड़ों ग्रामीण और गरीब परिवारों को रोजगार मिला। डॉ. पटेल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने मनरेगा पर “बुलडोजर चला दिया है”, जिससे यह साफ हो गया है कि यह सरकार गरीब विरोधी है।

डॉ. पटेल ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में बने विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम से सरदार वल्लभ भाई पटेल का नाम हटाकर उसे नरेंद्र मोदी स्टेडियम नाम दिया, जिससे यह साबित होता है कि भाजपा को महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे आज़ादी के नायकों के नाम से आपत्ति है।

सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने मनरेगा का नाम बदले जाने की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि यह फैसला देश के करोड़ों मजदूरों, किसानों और गरीबों के अधिकारों पर सीधा हमला है। उन्होंने याद दिलाया कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में मनरेगा कानून संसद में सर्वसम्मति से पारित हुआ था, जिससे ग्रामीण भारत को नई ताकत मिली।

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगवान दत्त उर्फ राजन पाठक ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का नाम बदलना बेहद निंदनीय है। वहीं जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे ने कहा कि कांग्रेस शासन में बनी जनकल्याणकारी योजनाओं को भाजपा सरकार धीरे-धीरे कमजोर और बंद कर रही है।

सभा का संचालन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी छोटे खान ने किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व में बनी मनरेगा योजना ने कोविड काल में भी गरीब और मजदूर वर्ग को संबल दिया, जबकि भाजपा सरकार जनता को परेशान करने के अलावा कोई ठोस काम नहीं कर रही है।

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन दीपचंद जैन, कांग्रेस नेता सुधाकर, रमेश प्रजापति, पप्पू राजधर दुबे, फैज अहमद, जनार्दन पांडे, अमरनाथ पांडे, इश्तियाक अंसारी, कपिल कुमार सोनकर, कैलाश प्रजापति, राजेंद्र विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

Leave a Comment

और पढ़ें