वाराणसी: ईडी ने बीते दिनों दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट कोर्ट में नेशनल हेराल्ड मामले में दाखिल चार्जशीट दाखिल किया. जिसमें विपक्ष के नेता राहुल गांधी व सोनिया गांधी का नाम भी शामिल है. जिसको लेकर वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. इस मामले में सुमन दुबे और अन्य के नाम भी शामिल हैं।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने कहा कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं देश में विपक्ष के नेता (नेता प्रतिपक्ष) राहुल गांधी पर वर्तमान सरकार द्वेषवश नेशनल हेराल्ड मामले जिस तरह गलत एवं विद्वेष का भावना से कार्यवाही कर रही है, जो सरासर गलत एवं निन्दनीय है, जिसमें आज तक कोई ऐसा तथ्य भी उजागर नहीं हुआ जिसमें किसी भी व्यक्ति या संस्था पर कोई आरोप सिद्ध हुआ हो.
कांग्रेस जिला महिला अध्यक्ष अनुराधा यादव ने कहा कि ऐसे निराधार एवं बेबुनियाद, अपनी सत्ता का दुरूपयोग करते हुए गलत तरीके से जो कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने, हमारे नेताओं को बदनाम करने कि नीयत से जो कल अनुचित कार्यवाही की गई है, जिसमें कहीं किसी भी प्रकार का एक रुपये का लेन-देन नही हुआ, केवल और केवल हमारी नेता सोनिया गांधी एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता के देश में छवि को खराब करने, कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने के उद्देश्य से की इस कार्यवाही कि जा रही है.
वहीं कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि आज हम लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिए हैं, जिस तरह से नेशनल हेराल्ड मामले में हमारे नेताओं को फसाया जा रहा है यह बहुत ही गलत है, यही नहीं कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने की सत्ता पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ रही है आने वाला कई राज्यों में चुनाव है. कांग्रेस पार्टी को बदनाम करके सत्ता पार्टी चुनाव को हथियाना चाहती है.
नेशनल हेराल्ड मामला-
नेशनल हेराल्ड एक भारतीय अंग्रेजी भाषा का समाचार पत्र है, जो एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड द्वारा प्रकाशित होता है, तथा इसका स्वामित्व राहुल गांधी और सोनिया गांधी की कंपनी यंग इंडिया लिमिटेड और विष्णु गोयल और रेखा गोयल की साझेदारी वाली फर्म शिवा पब्लिकेशंस के पास है।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।