Search
Close this search box.

संडीला में सपा की बैठक को लेकर विवाद, रामलीला ग्राउंड में भगवान राम–सीता के चित्र के अपमान का आरोप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

हरदोई। संडीला स्थित रामलीला ग्राउंड में आयोजित पी.डी.ए. समाजवादी पार्टी की बैठक को लेकर राजनीतिक और धार्मिक विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा नेता महेन्द्र सिंह सोनी ने बैठक के दौरान प्रभु श्रीराम और माता सीता के चित्र के अपमान का आरोप लगाते हुए इसका खुलकर विरोध किया है।

महेंद्र सिंह सोनी ने कहा कि रामलीला ग्राउंड जैसे पवित्र स्थल पर राजनीतिक बैठक की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्य मंच के पीछे राम–सीता सहित राम दरबार की नक्काशीदार तस्वीर लगी हुई थी, जिसके ऊपर समाजवादी पार्टी द्वारा पी.डी.ए. का बैनर लगाया गया, जो सनातन धर्म और हिंदू आस्था का अपमान है।

भाजपा नेता ने यह भी कहा कि यदि बिना अनुमति के बैठक की गई है तो प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि रामलीला ग्राउंड का सौंदर्यीकरण संडीला विधायक के प्रयास और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च कर कराया गया है, ऐसे में वहां धार्मिक प्रतीकों के साथ इस प्रकार का व्यवहार निंदनीय है।

महेंद्र सिंह सोनी ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शराफत अली, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित पूरी पार्टी से सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की। साथ ही उन्होंने विधायक अलका सिंह अर्कवंशी, जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन और सांसद अशोक रावत से आग्रह किया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन से उचित कार्रवाई कराई जाए।

उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि “अब हिंदू और सनातन धर्म का अपमान और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा” और प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की।

रिपोर्टर- ओमजीत यादव

Leave a Comment

और पढ़ें