गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत करंडा थाना पुलिस ने मैनपुर बाजार में गोवंश तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की। थानाध्यक्ष करंडा मय हमराह ने चोचकपुर पेट्रोल पंप के पास मुखबिर खास की सूचना पर गोवंशों से लदी पिकअप का पीछा किया।
पिकअप में सवार दोनों व्यक्तियों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में संतुलित फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश रोहन यादव पुत्र मनीराम यादव निवासी ग्राम देवचन्दपुर थाना रामपुर मांझा घायल हो गया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। घायल आरोपी को तुरंत मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए सीएचसी करंडा में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
पुलिस मुठभेड़ के बाद अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
बरामद सामग्री:
- एक अदद अवैध तमंचा (0.315 बोर)
- एक अदद खोखा कारतूस और एक जिन्दा कारतूस (0.315 बोर)
- एक एण्ड्रायड मोबाइल
- एक पिकअप वाहन (सं. UP67BT0161)
- कुल 15 राशि गोवंश
पुलिस ने कहा कि इस मुठभेड़ से तस्करी रैकेट में भय का माहौल पैदा हुआ है और आगे भी इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
ब्यूरो चीफ – संजय यादव









