वाराणसी। पावन कार्तिक पूर्णिमा स्नान के अवसर पर सोमवार को राजघाट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की तादाद में भक्त सुबह से ही गंगा तट पर स्नान के लिए पहुंचे। पवित्र गंगा स्नान कर श्रद्धालुओं ने दान-पुण्य और पूजा-अर्चना कर भगवान विष्णु की आराधना की।
भीड़ के बढ़ते दबाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए। एसीपी डॉ. अतुल अंजन त्रिपाठी ने स्वयं राजघाट पहुंचकर सुरक्षा की कमान संभाली। पुलिस बल के साथ उन्होंने घाटों पर गश्त की और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से घाटों पर बैरिकेडिंग की गई थी तथा भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए थे। प्रशासन ने घाटों पर स्वास्थ्य व राहत टीमों को भी मुस्तैद रखा।
घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ के बावजूद वातावरण भक्तिमय और शांतिपूर्ण रहा। गंगा आरती के समय “हर हर गंगे” के जयघोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।









