मिर्जापुर : यूपी के मिर्जापुर जिले में मंगलवार को उस समय कौतूहल मच गया जब सड़क के किनारे एक अजीबो-गरीब जानवर को लोगों ने टहलते देखा। जानवर को देखने के लिए भीड़ लग गई, सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुचीं और जानवर को अपने कब्जे में ले लिया।
डीएफओ पीएस त्रिपाठी के मुताबिक यह जानवर भारतीय पैंगोलिन है और विलुप्तप्राय की श्रेणी मे आता है। उन्होंने कहा की स्तनधारी युग की शुरुआत का यह जानवर है।
जब स्तनधारी जीव जंतु की उत्पत्ति हुई थी। उस समय के एक दो जानवर ही शेष बचे हैं। जिसमे यह भी आता है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।