मिर्जापुर : यूपी के मिर्जापुर जिले में मंगलवार को उस समय कौतूहल मच गया जब सड़क के किनारे एक अजीबो-गरीब जानवर को लोगों ने टहलते देखा। जानवर को देखने के लिए भीड़ लग गई, सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुचीं और जानवर को अपने कब्जे में ले लिया।
डीएफओ पीएस त्रिपाठी के मुताबिक यह जानवर भारतीय पैंगोलिन है और विलुप्तप्राय की श्रेणी मे आता है। उन्होंने कहा की स्तनधारी युग की शुरुआत का यह जानवर है।
जब स्तनधारी जीव जंतु की उत्पत्ति हुई थी। उस समय के एक दो जानवर ही शेष बचे हैं। जिसमे यह भी आता है।









